छत्तीसगढ़ Raipur

रायपुर,@राशनकार्ड बदलने का आदेश हुआ जारी

by admin on | Jan 20, 2024 06:57 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


रायपुर,@राशनकार्ड बदलने का आदेश हुआ जारी

रायपुर- 19 जनवरी 2024 (ए)। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ उपभोक्ताओं के बीपीएल और एपीएल वाले उपभाक्ताओ्ं के राशन कार्ड बदलने का आदेश जारी हो गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि, प्रदेश में लगभग 76 लाख राशन कार्ड है। जिसका नवीनीकरण किया जाना है। हर पांच साल में नवीनीकरण करने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जाएगा। वहीं, 29 फरवरी तक नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment