by admin on | Jan 20, 2024 06:49 AM
अम्बिकापुर (बरियों)- 19 जनवरी 2024 । कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से सुव्यवस्थित तरीके से सभी वर्ग के बच्चों को पढ़ाई कराने की योजना कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी। अब कांग्रेस सरकार के जाने के बाद भाजपा शासन में स्वामी आत्मानंद स्कूल में अव्यवस्थाएं साफ तौर पर देखी जा रही है,आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के बरियों पंचायत में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बोर खराब हो चुकी है जिससे बच्चों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां के प्राचार्य द्वारा भी इस समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। छात्र स्वयं ही पानी पीने व मध्यान भोजन बनाने के लिए बरियों चौकी व सड़क की दूसरी ओर जान जोखिम में डालकर साइकिल व पैदल ड्रम व बोतलों में पानी की तलाश में घूमते नजर आ रहे हैं शिक्षा विभाग व भाजपा सरकार इस ओर उदासीन नजर आ रहा है, सड़क पार करते अगर छात्रों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।