Surguja Ambikapur

अंबिकापुर@पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों ने ठंड से बचने जरूरतमंदों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

by admin on | Jan 20, 2024 06:41 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर@पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों ने ठंड से बचने जरूरतमंदों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

अंबिकापुर- 19 जनवरी 2024 । समाज सेवा मानव की ऐसी सर्वोत्तम भावना है, जो मानव को सच्चा मानव बनाती है। स्वामी विवेकानंद के अनुसार दरिद्रनारायण की सेवा करना ही सच्ची ईश्वरीय अराधना है। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने राशि एकत्रित कर एवं गर्म कपड़े खरीद कर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन अंतर्गत अंबिकापुर नगर के समीप ग्राम घंघरी एवं ग्राम अजीरमा में जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण किया। ग्राम अजीरमा के 48 जरुरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल का वितरण एवं ग्राम घंघरी में प्राथमिक शाला के 46 बच्चों को गर्म कपड़े व प्रदान कर बच्चों को शीतलहर से बचाने में मदद की।
ग्राम घंघरी के हाई स्कूल एवं प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल दुबे ने महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा आयोजित इस अभियान को बेहद प्रेरणादायक बताया। हाई स्कूल की प्राचार्य लता मिश्रा ने छोटे बच्चों के लिए गर्म कपड़े प्रदान करने को समाज सेवा का अनुपम उदाहरण बताया। दोनों कार्यक्रमों में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रिजवान उल्ला, डॉ. आरके जायसवाल, डॉ. अनिल सिन्हा, सरोज तिर्की, डॉ. प्रतिभा सिंह ,डॉ. जर्मीना तिर्की, डॉ. प्रदीप एक्का, डॉ. दीपक सिंह, प्रोफेसर विनीत गुप्ता, डॉ. अजय पाल सिंह, अनुज कुजूर, डॉ. विजय लक्ष्मी शास्त्री तथा कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार एवं शशिकला सनमानी सहित अजीरमा में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच अशोक सिंह नेताम, उपसरपंच कुमुदिनी कुजूर तथा ग्राम घंघरी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. उमा सिन्हा, राजेश प्रताप सिंह के साथ विद्यालय के सभी व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
यह संपूर्ण कार्यक्रम राजीव गांधी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयं सेवक गौतम गुप्ता, तौबित लकड़ा, विश्वजीत साहू ,जानम खान, श्रुति कश्यप सहित अनेक स्वयं सेवक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment