Surguja Ambikapur

अंबिकापुर,@डिवाइडर के ऊपर आखिर कैसे चढ़ा ट्रक,दृश्य देखकर सभी रह गए भौचक

by admin on | Jan 20, 2024 06:37 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर,@डिवाइडर के ऊपर आखिर कैसे चढ़ा ट्रक,दृश्य देखकर सभी रह गए भौचक

दो क्रेन की सहायता से डिवाइडर के ऊपर चढ़े ट्रक को किया गया अलग
अंबिकापुर- 19 जनवरी 2024 । शहर के रिंग रोड में आए दिन कोई ना कोई हादसा देखने को मिल रहा है भारी वाहनों की आवाजाही से अक्सर कई घटनाएं सामने आ रही हैं। दो-तीन दिनों के अंदर बिलासपुर चौक के बीचो-बीच दो हादसा सामने देखने को मिल चुके हैं। बिलासपुर चौक पर ही दो दिन पहले एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया था। वहीं दूसरे दिन बीच चौक पर ही ट्रक की टक्कर से मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस पलट गई थी। आज तड़के भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला। बिलासपुर चौक से कुछ ही दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग मोड में ही कोयले से लोड ट्रक हवा में उछलते हुए डिवाइडर के ऊपरचढ़ गई। हालांकि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई परंतु वाहन सहित डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह जब लोगों ने ट्रक को डिवाइड के ऊपर चढ़ा हुआ देखा तो वह भी भौचक हो गए। घंटा मशक्कत करने के बाद दो क्रेन की मदद से ट्रक को डिवाइडर के ऊपर से अलग किया गया।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अनपुरा से कोयला लोड कर एक ट्रक रायगढ़ जाने के लिए निकली थी। आज तड़के ट्रक अंबिकापुर के रिंग रोड बिलासपुर चौक होते हुए रायगढ़ मार्ग की ओर जा रही थी. रिंग रोड ट्रांसपोर्ट नगर मोड़ के समीप अचानक सड़क के दूसरी ओर से तड़के 3ः00 बजे गाय निकल जाने से तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने वहां से नियंत्रण खो दिया. ट्रक के चालक सलीम ने बताया कि गाय को बचाते हुए तेज रफ्तार ट्रक सीधे डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई.सुबह जब लोगों ने ट्रक को इस हालत में देखा तो वहां भीड़ लग गई। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर इतनी भारी भरकम ट्रक इतने ऊंचे डिवाइडर के ऊपर कैसे चढ़ी। दोपहर 1ः00 बजे तक काफी मशक्कत करने के बाद दो क्रेन की सहायता से डिवाइड के ऊपर चढ़ी ट्रक को नीचे उतर गया।
डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
इस घटना में भले ही चालक को कोई चोट नहीं आई परंतु डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डिवाइडर का काफी लंबा हिस्सा इस हादसे के कारण खराब हो चुका है. वहां की हालत को भी देखकर लोगों ने कहा कि यह एक बड़ी दुर्घटना थी। दिन में अगर यह हादसा होता तो और भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, क्योंकि वहां दिनभर लोगों का आवागमन लगा रहता है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment