by NewsDesk01 on | Jan 19, 2024 06:26 AM
कोयला समेत कई व्यवसाय के कारोबारी बंटी के ठिकानों पर चल रही जांच, ओडि़ड़शा से पहुंचे हैं 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी
रायगढ़ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने छापा मारा है. रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है। इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर,ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है आपको बता दें कि इनकम टैक्स के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाडि़यों में बंटी डालमिया के घर,ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे। बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओçड़शा में भी कई संस्थान में पार्टनर है। इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं। छापा मारने वाले आईटी के अधिकारी दूसरे प्रदेश के बताए जा रहे हैं। जिस गाड़ी से आए हैं उसमें ओड़िसा का नंबर प्लेट लगा है।